नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) निर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर अपनी सूचीबद्धता के दिन बुधवार को निर्गम मूल्य से 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 210 रुपये के निर्गम मूल्य से 7.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 225 रुपये पर और एनएसई पर 2.50 प्रतिशत चढ़कर 215.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कारोबार के अंत में शेयर का भाव बीएसई पर 236.20 रुपये रहा जो निर्गम मूल्य से 12.48 प्रतिशत अधिक है।
वहीं एनएसई पर एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर 226.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह निर्गम मूल्य से 7.49 प्रतिशत अधिक है।
दोनों ही शेयर बाजारों में कंपनी का शेयर ऊपरी सर्किट छूने में सफल रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 541.94 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 28 मार्च को 86.57 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के तहत 62 लाख नए शेयर जारी किए गए थे। इसके लिए मूल्य दायरा 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.