scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन 27 प्रतिशत बढ़कर 14.7 करोड़ टन रहा : जोशी

बीते वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन 27 प्रतिशत बढ़कर 14.7 करोड़ टन रहा : जोशी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में कोयले का उत्पादन कैप्टिव (निजी इस्तेमाल वाली) तथा वाणिज्यिक खदानों से सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 14.7 करोड़ टन रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 में 11.6 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ था।

जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 14.7 करोड़ टन में से बिजली क्षेत्र की कैप्टिव खदानों में उत्पादन करीब 12.13 करोड़ टन, गैर-बिजली क्षेत्र की खदानों में 84 लाख टन और वाणिज्यिक खदानों में 1.75 करोड़ टन रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली क्षेत्र की कैप्टिव खदानों से उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़ा। गैर-बिजली क्षेत्र की कैप्टिव खानों में उत्पादन वृद्धि सालाना आधार पर 63 प्रतिशत रही।

वित्त वर्ष 2023-24 में वाणिज्यिक कोयला खदानों के उत्पादन में सालाना आधार पर 93 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई।

इस दौरान खदानों से आपूर्ति 14.3 करोड़ टन रही जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 11 करोड़ टन थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल नौ नई कोयला खदानों ने उत्पादन शुरू किया जिसमें चार कैप्टिव तथा पांच वाणिज्यिक खान हैं।

जोशी ने कहा, ‘‘ मंत्रालय इन उपलब्धियों को हासिल करने में सभी हितधारकों के समर्पण और प्रयासों की सराहना करता है। बढ़ा हुआ कोयला उत्पादन न केवल भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करता है बल्कि सभी क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देता है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments