scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजिंदल स्टेनलेस सितंबर तक जिंदल कोक में बेचेगी अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी

जिंदल स्टेनलेस सितंबर तक जिंदल कोक में बेचेगी अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) जिंदल स्टेनलेस का लक्ष्य इस साल सितंबर तक जिंदल कोक में अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा करने का है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहले चरण में उसने जिंदल कोक में 4.87 प्रतिशत शेयर 36.49 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं। इन शेयरों को जेएसएल ओवरसीज लिमिटेड ने उसी कीमत पर खरीदा था।

वहीं जिंदल स्टेनलेस ने स्पेन की इकाई लेबरजिंदल में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने जनवरी में स्पेन स्थित अनुषंगी कंपनी इबरजिंदल एस.एल. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण और इसकी अनुषंगी कंपनी जिंदल कोक लिमिटेड (जेसीएल) में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने जेसीएल में 4.87 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए 26 मार्च, 2024 को जेएसएल ओवरसीज लिमिटेड (जेओएल) के साथ शेयर खरीद समझौता किया।

कंपनी ने कहा, ‘‘ कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 15,80,000…इक्विटी शेयर को 231 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 36,49,80,000 रुपये में जेओएल को हस्तांतरित कर दिया है।’’

जेएसएल ने कहा कि यह लेनदेन 30 सितंबर, 2024 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है।

जेसीएल का 31 मार्च, 2023 तक कारोबार 1,993 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments