scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएअर इंडिया ने ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ कार्यक्रम में किए बदलाव

एअर इंडिया ने ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ कार्यक्रम में किए बदलाव

Text Size:

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने सरल संरचना के साथ अपने ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ कार्यक्रम को नया रूप दिया है जो उसके ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, एक दशक से भी अधिक समय में ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ (लॉयल्टी) कार्यक्रम में पहली बार बदलाव किया गया।

मौजूदा सदस्यों की संख्या का खुलासा किए बिना बयान में कहा गया कार्यक्रम के सदस्य अब बुधवार से शुरू होने वाली नई संरचना के आधार पर लाभ उठा सकेंगे और अंक एकत्र कर सकेंगे।

बयान के अनुसार, संशोधित कार्यक्रम में अब किसी ग्राहक द्वारा अर्जित अंकों की कोई समय सीमा नहीं होगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments