नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) समस्या में घिरी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रतिभूतियां जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने को लेकर असाधारण आम बैठक आयोजित की।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मतदान के नतीजे अलग से सूचित किये जाएंगे।
वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने सूचना में कहा, ‘‘ कंपनी की एक असाधारण आम बैठक आज यानी मंगलवार, दो अप्रैल, 2024 को दोपहर 3.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ अन्य दृश्य श्रव्य माध्यम से आयोजित किये गये…।’’
असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में सूचीबद्ध एजेंडा ‘20,000 करोड़ रुपये की कुल राशि तक प्रतिभूतियां जारी करने’ से संबंधित था।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने जून तक प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों से 20,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी को 5जी के क्रियान्वयन और 4जी सेवाओं को मजबूत करने के लिए पूंजी की जरूरत है।
कर्ज में डूबी कंपनी प्रतिद्वंद्वी जियो और भारती एयरटेल से मुकाबला करने के लिए इक्विटी और बॉन्ड के मिश्रण के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी में सरकार की भी 33 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
वोडाफोन आइडिया पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी तिमाही घाटे से उबर नहीं रही है और हर महीने उसके ग्राहक कम हो रहे हैं।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.