नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाने के लिए 1.86 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग के नोटिस मिले हैं। कर अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी उक्त लाभ लेने के लिए ‘पात्र’ नहीं थी।
दूसरी ओर कंपनी ने कहा कि वह इन आदेशों के खिलाफ अपील दायर करेगी।
वेदांता लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि तमिलनाडु स्थित तिरुनेलवेली सहायक आयुक्त के कार्यालय ने जीएसटी मांग के नोटिस भेजे हैं।
ये मांग वित्त वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक के लिए हैं। कुल मांग 1.86 करोड़ रुपये की है, जिसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है।
दूसरी ओर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मंगलवार को कहा कि उसे गुजरात राज्य जीएसटी विभाग से करीब 66.70 लाख रुपये की कर मांग के लिए नोटिस मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इसमें 31.78 लाख रुपये का जीएसटी, 31.72 लाख रुपये का ब्याज और 3.20 लाख रुपये का जुर्माना शामिल है।
गुजरात जीएसटी प्राधिकरण ने जीएसटी क्रेडिट के कथित अतिरिक्त दावे के लिए यह मांग की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपीलीय प्राधिकारियों के सामने मामले का बचाव करेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.