scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशभाजपा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

भाजपा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं वीरेंद्र कुमार. उन्होंने सागर संसदीय सीट से 1996 में 11वीं लोकसभा का चुनाव उन्होंने पहली बार जीता था.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनेंगे. वो नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. नवनिर्वाचित सांसदों को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा 17 और 18 जून को शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी के प्रोटेम स्पीकर बनाने को लेकर अटकले लगाई जा रही थीं. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगते हुए वीरेंद्र कुमार का नाम तय हो गया है. नवनिर्वाचित लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं.

प्रोटेम स्पीकर मुख्य तौर पर चुनाव के बाद पहले सत्र में स्थायी अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के चुने जाने तक संसद स्पीकर के तौर पर सारा कामकाज देखता है. इसका मतलब ये है कि प्रोटेम स्पीकर संसद का संचालन करते हैं. प्रोटेम स्पीकर को बहुत ही काम समय के लिए चुना जाता है. प्रोटेम स्पीकर तभी तक अपने पद पर रहता हैं जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं होता है.

कौन हैं वीरेंद्र कुमार

वीरेंद्र कुमार मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने सागर संसदीय सीट से 1996 में 11वीं लोकसभा का चुनाव पहली बार जीता था. उसके बाद उन्होंने 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा में सागर से ही प्रतिनिधित्व किया. नए परिसीमन के बाद टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा. 15वीं और 16वीं लोकसभा में वो इसी सीट से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे भाजपा, संघ और विहिप के अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं.

share & View comments