scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशभारत दुनिया भर में सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: प्रख्यात अमेरिकी सिख नेता जस्सी सिंह

भारत दुनिया भर में सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: प्रख्यात अमेरिकी सिख नेता जस्सी सिंह

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 मार्च (भाषा) एक प्रख्यात अमेरिकी सिख नेता का कहना है कि भारत सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दुनिया भर में सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

‘सिख्स ऑफ़ अमेरिका’ के नेता जस्सी सिंह हाल ही में भारत की यात्रा से लौटे हैं। सिख प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सिंह ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी।

सिंह ने कहा कि वरिष्ठ भारतीय नेताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस बारे में चर्चा की कि कैसे सिख प्रवासी भारत की मदद कर सकते हैं और इसके विकास का हिस्सा बन सकते हैं।

उन्होंने कहा, ”हमें इस बारे में बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। विदेश मंत्री जयशंकर ने हमें बताया कि भारत सरकार सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।”

उन्होंने कहा, ”बैठक के दौरान हमने पंजाब में विकास और आर्थिक विकास के मुद्दे पर चर्चा की क्योंकि पंजाब में आतंकवाद के कारण बहुत नुकसान हुआ है।”

अमेरिका और कनाडा में रह रहे सिख समुदाय के एक वर्ग ने भारत में उनके साथ दुर्व्यवहार होने का आरोप लगाया था, लेकिन सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया ।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ”निश्चित तौर पर ऐसा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि अन्य समुदायों की तरह सिखों के भी अपने मुद्दे हैं। सिखों को भारत के अन्य नागरिकों की तरह ही समान ही अधिकार प्राप्त हैं।”

सिंह ने कहा कि अमेरिका का सिख समुदाय पंजाब और विशेष रूप से अमृतसर के विकास में मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने अमृतसर के युवाओं के लिए 100 छात्रवृत्तियों का एलान किया। अमेरिका के सिख संगठन ने अमृतसर की दो सड़कों को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी लेने का भी फैसला किया है।

एक सवाल के जवाब में सिंह ने अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के भाजपा में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ”मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इतने अनुभवी और वरिष्ठ राजनयिक और सिख नेता का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए अच्छी बात है। यह भाजपा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”

जस्सी सिंह ने अन्य स्थानों के अलावा मध्य प्रदेश में अपने गृहनगर इंदौर, पंजाब में अमृतसर और नई दिल्ली की यात्रा की।

सिंह ने कहा, ”मैंने भारत के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना, गौरव और कुछ करने की उत्सुकता देखी है और इसके लिए उन्हें अवसर भी मिल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भारत में रहना एक अद्भुत अनुभव है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments