scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशऑटिज्म बीमारी से पीड़ित तल्लुल्लाह ने कहा : ‘‘इसने मेरी जिंदगी बदल दी’’

ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित तल्लुल्लाह ने कहा : ‘‘इसने मेरी जिंदगी बदल दी’’

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 19 मार्च (भाषा) पूर्व दंपत्ति ब्रूस विलिस और डेमी मूर की सबसे छोटी बेटी अभिनेत्री तल्लुल्लाह विलिस ने खुलासा किया है कि वह ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित हैं और पिछले साल ही उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था।

तल्लुल्लाह विलिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक कार्यक्रम का पुराना वीडियो साझा किया। इस कार्यक्रम में वह अपने पिता के साथ शामिल हुई थीं।

अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप में यह नजर आ रहा है कि जब उनके पिता मीडिया से बात कर रहे थे तो वह उनका सिर सहला रहीं थी और उनके कान से छेड़छाड़ कर रही थीं।

तल्लुल्लाह विलिस ने इंस्टाग्राम पोस्ट को शीर्षक दिया, ”मुझे बताए बिना कि आप ऑटिस्टिक हैं, मुझे बताएं कि आप ऑटिस्टिक हैं।”

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में से एक ने तल्लुल्लाह विलिस की पोस्ट पर टिप्पणी की और उनसे पूछा कि क्या उन्हें बचपन में इस स्थिति का पता चला था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें 2023 की गर्मियों में इस बीमारी के बारे में पता चला था।

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम बीमारी ऐसी मनोदशा है जिसमें लोगों को सामान्य सामाजिक संबंधों को विकसित करने में कठिनाई होती है।

उन्होंने लिखा,”दरअसल यह पहली बार है जब मैंने सार्वजनिक रूप से सभी को अपनी बीमारी के बारे में बताया है। मुझे ऑटिज्म के बारे में पिछले साल पता चला था और इसने पूरी तरह से मेरी जिंदगी बदल कर रख दी।

तल्लुलाह विलिस ‘द होल टेन यार्ड्स’, ‘बैंडिट्स’ और ‘द स्कारलेट लेटर’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

भाषा

प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments