मुंबई, 11 मार्च (भाषा) बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी का मानना है कि विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में दो दिन के बाद 260 रन की कुल बढ़त के बावजूद मुंबई की टीम आत्ममुग्धता को हावी नहीं होने दे सकती।
मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे दिन शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच पर शिकंजा कस दिया और विदर्भ को पहली पारी में मात्र 105 रन पर आउट कर 119 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
मुंबई ने इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 58) और मुशीर खान (नाबाद 51) के बीच तीसरे विकेट की 107 रन की अटूट साझेदारी से दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बना लिए हैं।
मुलानी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन दिन बचे हैं (मैच में)। हमने बल्लेबाजी के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोचा है। हां हमें अच्छी बढ़त मिल गई है लेकिन हम इसे आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे और देखेंगे कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और मैच को जितना संभव हो उनसे दूर ले जा सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमें लगता है कि हमें बल्लेबाजी करने की जरूरत है। दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं है क्योंकि हम सोच रहे हैं कि यह सिर्फ 141 रन हैं। हम अभी बढ़त के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यह सिर्फ दो विकेट पर 141 रन है। मैच में अब भी लंबा रास्ता तय करना है।’’
मुलानी ने कहा कि रहाणे का समय पर जड़ा नाबाद अर्धशतक मुंबई के ड्रेसिंग रूम के लिए शतक की तरह जश्न मनाने के लायक था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे जश्न मनाया जैसे यह शतक हो क्योंकि हम जानते थे कि यह छोटा सा मील का पत्थर उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। टीम के लिए, खुद के लिए, इस स्थिति में यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह विकेट पर टिके रहें।’’
इस बीच विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम मैच में पीछे है लेकिन उन्होंने मुकाबले में बचे समय को देखते हुए वापसी का भरोसा जताया।
ठाकुर ने कहा, ‘‘यह एक लंबा मैच है, पांच दिवसीय मुकाबला है। हमारे पास वापसी करने का मौका है और हमें विश्वास है कि हम इस मैच में वापसी करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है कि हमारी पारी ढह गई। हम मैच में पीछे हैं लेकिन आप जानते हैं कि क्रिकेट एक मजेदार खेल है और आप कभी भी वापसी कर सकते हैं।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.