scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलसाइ किशोर, इंद्रजीत , कुमार ने तमिलनाडु को सौराष्ट्र पर बढत दिलाई

साइ किशोर, इंद्रजीत , कुमार ने तमिलनाडु को सौराष्ट्र पर बढत दिलाई

Text Size:

कोयंबटूर, 24 फरवरी ( भाषा ) कप्तान आर साइ किशोर, बाबा अपराजित और भूपति कुमार की अर्धशतकीय पारियों के दम पर तमिलनाडु ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को बढत बना ली ।

तमिलनाडु ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 300 रन बना लिये थे और उसके पास 117 रन की बढत है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं ।

कल के स्कोर एक विकेट पर 23 रन से आगे खेलते हुए साइ किशोर (60 ) और नारायण जगदीशन (37) ने दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की । पार्थ भूत ने जगदीशन को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा ।

पार्थ ने प्रदोष रंजन पॉल (13) को आउट करके मेजबान टीम को एक और झटका दिया । इसके बाद हालांकि साइ किशोर और इंद्रजीत (80 ) ने 49 रन की साझेदारी की ।

सौराष्ट्र की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले साइ किशोर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक जड़ा लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेट गंवा बैठे । भूपति (65) ने इंद्रजीत के साथ पांचवें विकेट के लिये 119 रन जोड़े ।

इंद्रजीत अपने 17वें प्रथम श्रेणी शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन इस सत्र में सौराष्ट्र के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेजा । वहीं भूपति को युवराज सिंह डोडिया ने आउट किया ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विजय शंकर 14 और मोहम्मद अली 17 रन बनाकर खेल रहे थे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments