scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलडब्ल्यूपीएल अलग शहरों में कराने से टीमों को नये दर्शक बनाने में मदद मिलेगी: मिताली

डब्ल्यूपीएल अलग शहरों में कराने से टीमों को नये दर्शक बनाने में मदद मिलेगी: मिताली

Text Size:

बेंगलुरु, 23 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान और गुजरात जायंट्स की ‘मेंटोर’ मिताली राज ने कहा कि महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को एक से ज्यादा शहर में आयोजित करने से टीमों को नये दर्शक बनाने में मदद मिलेगी और इससे टूर्नामेंट के ‘प्रोफाइल’ में भी इजाफा होगा।

डब्ल्यूपीएल का पहला चरण केवल मुंबई में कराया गया था लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली और बेंगलुरु में कर रहा है।

मिताली ने कहा, ‘‘अगर डब्ल्यूपीएल प्रत्येक शहर में आयोजित होगा तो इससे फ्रेंचाइजी को नये दर्शक बनाने का मौका मिलेगा जो स्टेडियम में आकर उन्हें खेलते हुए देखेंगे। इससे सिर्फ टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी का ‘प्रोफाइल’ ही सुधरेगा। ’’

अपनी मार्गदर्शक की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘मेंटोर’ की भूमिका का लुत्फ उठा रही हूं, युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रही हूं और अपना ज्ञान साझा कर रही हूं तथा उन्हें अपनी भूमिका सर्वश्रेष्ठ तरीके से निभाने में मदद कर रही हूं। ’’

आस्ट्रेलिया की ‘रन मशीन’ बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जायंट्स रविवार को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने को तैयार है।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments