scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलटी20 विश्व कप के लिए विदेशी कोच रखने पर विचार कर रहा है पीसीबी

टी20 विश्व कप के लिए विदेशी कोच रखने पर विचार कर रहा है पीसीबी

Text Size:

लाहौर, 24 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने पर विचार कर रहे हैं।

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘‘बोर्ड के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं तथा वह विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने के इच्छुक हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ नकवी पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज को उपलब्ध विकल्पों से बातचीत करने के लिए कह चुके हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वनडे विश्व कप में असफलता के बाद जिस तरह से मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को बाहर किया गया उसे देखते हुए विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से कतरा सकते हैं।’’

अनुभवी प्रशासक नकवी को इस महीने की शुरुआत में तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments