दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
दि टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अधर्व्यु सुझाव देते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान आर्थिक मंदी मोदी को निशाना बनाने के लिए विपक्षी नेताओं के पास मुद्दा था लेकिन अब वह अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर चुके हैं.
आर प्रसाद इकोनॉमिक टाइम्स में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष करते हैं. नीतीश कुमार ने जेडीयू के आठ नेताओं को शामिल किया हैं. वहीं भाजपा, एलजेपी को मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया है. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा केंद्र में एक मंत्री बनाये जाने की वजह से नाराज थे.
मीका अज़ीज़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष करते हैं.
हेमंत मोरपारिया । ट्विटरहेमंत मोरपारिया माउंट एवेरेस्ट पर 10 पर्वतारोहियों की मृत्यु पर तंज करते हैं. पहाड़ की चोटी पर हर वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ देखने को मिली हैं जिसकी वजह से पर्वतारोहियों को जाम और देरी का सामना करना पड़ रहा है.
ईपी उन्नी द इंडियन एक्सप्रेस में एस जयशंकर और अमित शाह के नए नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में विदेश और गृह मंत्रियों के रूप में प्रवेश पर कटाक्ष करते हैं.
आलोक निरंतर उन लोगों पर तंज करते हैं. जिन्होंने लोकसभा चुनाव परिणामों पर दांव लगाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत दिया था, और इसकी तुलना विश्व कप पर दांव लगाने के लिए उलझन में पड़े लोगो से करते हैं.
मंजुल मिड डे में यह सुझाव देते हैं कि निर्मला सीतारमण ने पूर्णकालिक वित्तमंत्री बनकर धारणा को तोड़ा हैं. इससे पहले की मोदी सरकार में उन्होंने रक्षा मंत्री बनकर इतिहास रचा था.
सतीश आचार्य । ट्विटरसतीश आचार्य नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)