scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलसंग्राम सिंह ‘प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप’ में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद से भिड़ेंगे

संग्राम सिंह ‘प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप’ में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद से भिड़ेंगे

Text Size:

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) पूर्व राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैम्पियन संग्राम सिंह छह साल बाद वापसी करते हुए 24 फरवरी को दुबई में ‘इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप’ के मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद के सामने होंगे।

इस चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये है और इसमें पांच मुकाबले होंगे। इन पांच में से एक मैच संग्राम और सईद के बीच होगा।

संग्राम (38 वर्ष) ने 2015 और 2016 में राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैमपियनशिप जीती थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य फिट इंडिया की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के जरिये युवाओं को प्रेरित करना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद सईद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना इस बात पर जोर देने के लिए शानदार तरीका है कि उम्र कोई बाधा नहीं है और मैं विश्व पेशेवर कुश्ती द्वारा मुहैया कराये गयी इस वापसी में इस शानदार भिड़ंत के लिए तैयार हूं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments