scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतढांचागत परियोजनाओं में निर्माण स्थलों पर अस्थायी ‘साइट लैबोरेटरीज’ को मान्यता देगा एनएबीएल

ढांचागत परियोजनाओं में निर्माण स्थलों पर अस्थायी ‘साइट लैबोरेटरीज’ को मान्यता देगा एनएबीएल

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गुणवता परिषद (क्यूसीआई) के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) ने निर्माण क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत, ढाचांगत परियोजना के निर्माण स्थलों पर स्थित अस्थायी ‘साइट लैबोरेटरीज’ को मान्यता दिया जाएगा।

क्यूसीआई की बुधवार को जारी बयान के अनुसार, इसके अलावा, बिल्डिंग परियोजनाओं के निर्माण में उपयोग होने वाली सामाग्री और कंक्रीट की जांच के लिए एक व्यापक मान्यता कार्यक्रम भी शुरू किया है।

ये दोनों पहल निर्माण प्रक्रिया के दौरान गुणवत्ता तथा सुरक्षा दोनों सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बयान के अनुसार, ‘‘एनएबीएल ने ढाचांगत परियोजना के निर्माण स्थलों पर स्थित अस्थायी ‘साइट लैबोरेटरीज’ को मान्यता देना शुरू किया है।’’

बयान में कहा गया है कि इससे भारत को नवोन्मेषी निर्माण गतिविधियों में अग्रणी बनने में मदद मिलेगी। सिविल इंजीनियरिंग व्यवस्था के तहत कंक्रीट समेत निर्माण सामाग्रियों का आकलन करने के लिए परियोजना स्थल पर परीक्षण सुविधा अनिवार्य है। खासकर 50,000 वर्ग फुट से ज्यादा आकार में फैली परियोजनाओं के लिए ऐसी जांच जरूरी है।

क्यूसीआई के चेयरपर्सन जक्षय शाह ने कहा, ‘‘ एनएबीएल की अस्थायी ‘साइट लैबोरेटरीज’ की पहल महत्वपूर्ण है। यह निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के लिए परियोजना स्थल पर गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों को बढ़ाने, वैश्विक उद्योग की सर्वोत्तम गतिविधियों को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की पहल से दक्षता तथा विश्वसनीयता बढ़ेगी। निर्माण गुणवत्ता में यह एक नई उपलब्धि होगी। निर्माण प्रक्रियाओं में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल एक ठोस प्रयास का प्रमाण है।’’

भाषा निहारिका रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments