scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनडीटीवी को दिसंबर तिमाही में 10.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

एनडीटीवी को दिसंबर तिमाही में 10.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) समाचार प्रसारण कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 10.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 15.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

एनडीटीवी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय सात प्रतिशत घटकर 97.95 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 105.37 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने तिमाही आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, “एनडीटीवी अपने हाल ही में पेश किए गए क्षेत्रीय चैनलों और कारोबार चैनल के लिए आय वृद्धि पर नजर रख रही है।’’

एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर, 2023 तिमाही में 24.8 प्रतिशत बढ़कर 110.23 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि वह विस्तार कर रही है, और देशभर में अपने चैनल का नेटवर्क और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे और संसाधनों में निवेश कर रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments