नोएडा, 29 जनवरी (भाषा) नोएडा के जेवर में आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के विकास पर 10,056 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसमें अभी तक 7,100 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस पी गोयल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस साल सितंबर तक काम पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हवाई अड्डे का पहला चरण 1,300 हेक्टेयर में विकसित हो रहा है। इसके इसी साल सितंबर से उड़ानों के लिए परिचालन में लाने का लक्ष्य है।
गोयल ने इस नए हवाई अड्डे को बनाने वाली ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.