scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशशव बैग खरीद 'घोटाला': ईडी के सामने पेश नहीं हुईं पेडनेकर

शव बैग खरीद ‘घोटाला’: ईडी के सामने पेश नहीं हुईं पेडनेकर

Text Size:

मणिपुर, 25 जनवरी (भाषा) शिव सेना (यूबीटी) नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर कोविड-19 महामारी के दौरान शव बैग की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुईं।

पेडनेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने ईडी को ईमेल के जरिए सूचित किया था कि वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण उपस्थित नहीं होंगी।

पेडनेकर ने कहा, “पूर्व-निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के कारण, मैंने उन्हें सूचित किया कि मैं 28 जनवरी तक उपस्थित नहीं रहूंगी। मैंने ईडी से कहा है कि मैं 28 जनवरी के बाद उनके द्वारा आवंटित किसी भी तारीख पर उसके समक्ष उपस्थित होऊंगी।”

यह दूसरी बार था जब उन्हें कोरोनो वायरस महामारी के दौरान बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा शव बैग की खरीद की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा तलब किया गया था।

वह पिछले साल नवंबर में ईडी के सामने पेश हुई थीं। एजेंसी खरीदारी में उनकी कथित भूमिका पर उनसे पूछताछ करना चाहती है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments