scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतगुजरात में सौर बिजली परियोजना के लिए सफल बोलीदाता रही कोल इंडिया

गुजरात में सौर बिजली परियोजना के लिए सफल बोलीदाता रही कोल इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) गुजरात में सौर बिजली परियोजना के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है।

महारत्न कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोल इंडिया 25 जनवरी, 2024 को हुई ई-नीलामी में गुजरात इंडस्ट्रियल पावर कॉरपोरेशन लि. की 300 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है…।’’

गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) ने 600 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं की खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। ये परियोजनाएं गुजरात के खावड़ा में गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (जीआईपीसीएल) के स्वामित्व वाले सौर पार्क में स्थित होंगी।

कोल इंडिया के साथ जीयूवीएनएल 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता करेगी। परियोजना का क्रियान्वयन बिजली खरीद समझौते की तिथि से 15 महीनों के भीतर होगा।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments