scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी पावर दो इकाइयों में अपनी पूरी हिस्सेदारी अडाणीकॉनेक्स को 540 करोड़ रुपये में बेचेगी

अडाणी पावर दो इकाइयों में अपनी पूरी हिस्सेदारी अडाणीकॉनेक्स को 540 करोड़ रुपये में बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) अडाणी पावर ने अपनी दो इकाइयों एविसेडा इन्फ्रा पार्क और इनोवेंट बिल्डवेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणीकॉनेक्स को 540 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक शुरुआती समझौता किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “अडाणी पावर ने अपनी दो पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- एविसेडा इन्फ्रा पार्क लिमिटेड (एआईपीएल) और इनोवेंट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (आईबीपीएल) में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीएक्स) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।”

बयान के अनुसार, इसके बाद बिक्री पूरी होने पर एआईपीएल और आईबीपीएल पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी नहीं रहेंगी।

शेयर बाजार को दी सूचना में बताया गया कि एआईपीएल को 190 करोड़ रुपये और आईबीपीएल को 350 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है।

यह सौदा 31 मार्च, 2024 को पूरा हो सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments