scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमाकपा विधायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए ट्वेंटी-20 प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

माकपा विधायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए ट्वेंटी-20 प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

कोच्चि, 25 जनवरी (भाषा) उद्योगपति से नेता बने साबू एम जैकब के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक विधायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार विधायक पी वी श्रीनिजिन की शिकायत के आधार पर पुथेनक्रूज़ में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

जैकब ने राजनीतिक दल ट्वेंटी20 की स्थापना की है और वह इस दल के मुख्य समन्वयक हैं।

पुलिस ने कहा कि कुन्नाथुनाड विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जैकब ने 21 जनवरी को अपनी पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

शुरुआत में ट्वेंटी20 को उद्योगपति द्वारा परमार्थ संगठन के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन बाद में इसे राजनीतिक दल में बदल दिया गया।

ट्वेंटी-20 ने एक बयान में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ माकपा पर केरल में ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने का आरोप लगाया।

पार्टी ने इसे झूठा मामला बताते हुए सरकार की आलोचना की और कहा कि वह पुलिस और कानूनी प्रणालियों का दुरुपयोग कर रही है।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments