scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशखरगे ने की ममता से बात, बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा : कांग्रेस

खरगे ने की ममता से बात, बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा : कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनसे बातचीत की।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे से जुड़े गतिरोध पर तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा।

रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बातचीत की है और बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि ममता ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘सह-निर्माता’ हैं और उनकी इस गठबंधन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।

इससे एक दिन पहले ही तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उनके इस बयान को ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

रमेश ने कहा कि अगर ममता बनर्जी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में कुछ मिनट के लिए भी शामिल होती हैं तो इससे खरगे और राहुल गांधी को बहुत खुशी होगी। उनका कहना था कि यात्रा में ममता के शामिल होने से इसे मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस की यह यात्रा बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दाखिल हुई।

रमेश ने कहा कि कांग्रेस ममता बनर्जी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकती, क्योंकि वह देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई में अपरिहार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें बंगाल और भारत में भाजपा को हराना है तो ममता बनर्जी की बहुत जरूरत है। हमारी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के मन में ममता जी के प्रति बहुत सम्मान है।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी और टीएमसी के बिना कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता।’’

भाषा हक माधव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments