scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशनेटफ्लिक्स ने 26 जनवरी को 'एनिमल' की रिलीज की तारीख तय की

नेटफ्लिक्स ने 26 जनवरी को ‘एनिमल’ की रिलीज की तारीख तय की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रणबीर कपूर-अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ की स्ट्रीमिंग 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी। इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को नेटफ्लिक्स ने की।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं।

‘एनिमल’ को एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। महिलाओं के खराब चित्रण, स्त्री-द्वेष और ग्राफिक हिंसा के लिए आलोचना के बावजूद यह 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई।

रणबीर कपूर ने कहा कि वह नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ को मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं और अब मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शकों को इसे अपने घरों में आराम से देखने का मौका मिलेगा। विश्व स्तर पर हमारे काम को प्रदर्शित करने का अवसर वास्तव में विशेष है।’

नेटफ्लिक्स पर ‘एनिमल’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments