scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशओडिशा में डॉल्फिन की गणना खराब मौसम के कारण रूक गयी

ओडिशा में डॉल्फिन की गणना खराब मौसम के कारण रूक गयी

Text Size:

ब्रह्मपुर, 25 जनवरी (भाषा) ओडिशा की चिलका झील में वार्षिक डॉल्फिन गणना पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब रहने की वजह से स्थगित कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संभागीय वन अधिकारी (चिलका संभाग) अमलान नायक ने बताया कि तीन दिवसीय गणना का पहला दौर 20 जनवरी को हुआ लेकिन उस क्षेत्र में घने कोहरे और वर्षा के कारण अगले दिन उसे रोकना पड़ गया।

उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने पर गणना बहाल होगी।

नायक ने बताया कि गणना का बाकी हिस्सा वन्यजीव संभाग के कर्मियों की मदद से होगा। उन्होंने बताया कि वन्यजीव संभाग के साथ विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक वन्यजीव विशेषज्ञों को गणना के पहले दिन शामिल किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि 2023 की गणना के मुताबिक झील में दो प्रजातियों के 173 डॉल्फिन थे जिनमें इर्रावड्डी प्रजाति के 154 और बॉटलनोस प्रजाति के 19 डॉल्फिन थे।

डॉल्फिन को भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है और उसे ‘इंटरनेशनल यूनियन फोर कंजरर्वेशन ऑफ नेचर्स’ की सूची में संकटापन्न जीव के रूप में श्रेणीबद्ध किया गया है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments