scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपंजाब में अवैध मुकाबले से बरामद मुर्गे को अदालत में पेश किया जाएगा

पंजाब में अवैध मुकाबले से बरामद मुर्गे को अदालत में पेश किया जाएगा

Text Size:

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) पंजाब के बठिंडा जिले में कुछ दिन पहले ‘मुर्गों की लड़ाई’ के अवैध मुकाबले से बरामद किये गए एक मुर्गे को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में ‘केस प्रॉपर्टी’ के रूप में पेश किया जाएगा।

‘केस प्रॉपर्टी’ ऐसी वस्तु को कहा जाता है कि जिसे अपराध के मामले में पुलिस अपने कब्जे में ले लेती है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बठिंडा के बल्लुआना गांव में आयोजित इस प्रतिबंधित खेल प्रतियोगिता के तीन आयोजकों पर पांच दिन पहले मामला दर्ज किया गया था।

सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) निर्मलजीत सिंह ने बताया कि छापेमारी के बाद पुलिस ने आयोजकों में एक–राजविंदर सिंह उर्फ राजू–से मुर्गे को बरामद किया था।

पुलिस ने बताया कि मुकाबले में जीतने वाले मुर्गे के मालिकों को दिये जाने वाले कुछ पुरस्कार भी जब्त किये गए हैं।

पुलिस ने मुर्गे को कुक्कुट पालन करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति को दिया है जो उसकी देखरेख कर रहा है।

सहायक उप निरीक्षक ने कहा, ‘‘मामले की जब कभी सुनवाई होगी, हम मुर्गे को अदालत में पेश करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह मुर्गा विषय में ‘केस प्रॉपर्टी’ है।

पुलिस ने बताया कि राजविंदर सिंह, जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को मामले में जमानत मिल गई है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments