scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमंदिर परियोजना की शुरुआत के चलते ओडिशा में स्कूल, कॉलेज 27 जनवरी को बंद

मंदिर परियोजना की शुरुआत के चलते ओडिशा में स्कूल, कॉलेज 27 जनवरी को बंद

Text Size:

भुवनेश्वर, 25 जनवरी (भाषा) संबलपुर में एक मंदिर के पुनर्विकास की परियोजना शुरु होने के अवसर पर शनिवार को ओडिशा में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोगों को समलेश्वरी मंदिर क्षेत्र प्रबंधन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पहल (एसएएमएएलईआई) परियोजना के उद्घाटन में शामिल होने की सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया।

27 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में फैली, 200 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का शुभारंभ करने वाले हैं।

परियोजना में मंदिर का सौंदर्यीकरण, आसपास के क्षेत्र का पुनर्विकास, एक हैरिटेज गलियारे का निर्माण और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करना शामिल है।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments