scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशबेंगलुरु में आम लोगों को होटलों और रेस्टोरेंट में शौचालय उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव

बेंगलुरु में आम लोगों को होटलों और रेस्टोरेंट में शौचालय उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव

Text Size:

बेंगलुरु, 25 जनवरी (भाषा) बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने सरकारी रेस्टोरेंट और होटलों में आम जनता को शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। इस संबंध में विशेष कमीश्नर (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी कदम उठाने एवं इस संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

बीबीएमपी महिलाओं के लिए विशेष रूप से 100 शौचालयों (शी) के निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित करेगा।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने उच्च न्यायालय में दाखिल एक स्थिति रिपोर्ट में शहर में लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी है।

इन उपायों में 172 ‘इंदिरा कैंटीन’ में शौचालय का उपयोग सार्वजनिक उद्देश्य से करने की अनुमति प्रदान करना शामिल है जिन्हें केवल यहां के कर्मचारियों के लिए बनाया गया था।

महानगर पालिका ने आम जनता को रेस्तरां और होटलों में स्थित शौचालयों का उपयोग करने की अनुमति देने का भी प्रस्ताव दिया है। विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने और आवश्यक आदेश/परिपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है।

बीबीएमपी के ठोस कचरा प्रबंधन के मुख्य अभियंता ने एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments