scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी

Text Size:

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। अनेक जगहों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा तो कई जगह शीत से अति शीत दिवस दर्ज किया गया। वहीं कहीं-कहीं शीतलहर का प्रकोप भी रहा।

इस दौरान न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 5.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी से सबसे ज्यादा प्रभावित गंगानगर व हनुमानगढ़ का इलाका है जहां अधिकतम तापमान भी लगभग 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

राजधानी जयपुर में कई इलाकों में सुबह कोहरा दिखाई दिया, हालांकि बाद में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments