scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमफीचरराम के ननिहाल और ससुराल ने अयोध्या में भेजे भव्य उपहार — चांदी के खड़ाऊ, आभूषण, चावल के ट्रक

राम के ननिहाल और ससुराल ने अयोध्या में भेजे भव्य उपहार — चांदी के खड़ाऊ, आभूषण, चावल के ट्रक

नेपाली शहर के डिप्टी मेयर ने कहा, ‘जनकपुर और अयोध्या के बीच सदियों पुराने रिश्ते के कारण नेपाल-भारत संबंध इतने गहरे हैं’, जहां माना जाता है कि सीता का जन्म हुआ था.

Text Size:

अयोध्या: राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अंतिम उलटी गिनती में अयोध्या की सड़कें ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज रही हैं. लाखों भक्तों के लिए अयोध्या एक आदर्श स्थान है, लेकिन राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ में उनकी मां की जन्मस्थली और नेपाल में उनके ससुराल में उत्साह का अलग ही माहौल है. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए दोनों क्षेत्रों के भक्तों ने पहले ही 300 मीट्रिक टन ‘सुगंधित चावल’ से भरे 11 ट्रकों में चांदी के धनुष और तीर से लेकर भव्य उपहार भेजे हैं.

अपने दामाद की अयोध्या वापसी के उपलक्ष्य में नेपाल के कई जिलों में भक्त-जिनमें जनकपुर धाम भी शामिल है, जहां माना जाता है कि राम की पत्नी सीता का जन्म हुआ था-सोमवार को दीपोत्सव का आयोजन कर रहे हैं. नेपाल के जनकपुर के उप-महापौर किशोरी साह, जो समारोह के लिए अयोध्या में हैं, ने कहा कि नेपाल के धावा, महोत्तरी, सप्तरी, सरलाही और सिराहा में हज़ारों दीये जलाए जाएंगे.

साह ने कहा, “नेपाल के लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि नेपाल-भारत संबंधों की गहराई जनकपुर और अयोध्या के बीच सदियों पुराने रिश्ते के कारण है.” नेपाल के बीरगंज में हिंदू भगवान के प्रति लोगों की श्रद्धा के प्रतीक के रूप में मांस और शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह उत्सव दुनिया को भारत के साथ हिमालयी राष्ट्र के गहरे संबंधों की याद दिलाता है.

स्वदेश दर्शन योजना के तहत विकास के लिए भारत के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहचाने गए 15 विषयगत सर्किटों में से एक रामायण सर्किट को नेपाल के जनकपुर तक भी विस्तारित किया गया था. इसमें रामायण से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश में नंदीग्राम और श्रृंगवेरपुर, बिहार में सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा, मध्य प्रदेश में चित्रकूट और ओडिशा में महेंद्रगिरि शामिल हैं.

नेपाल के जानकी मंदिर के महंत-उत्तराधिकारी राम रोशन दास ने कहा, “नेपाल और भारत अयोध्या और जनकपुर के बीच रोटी और बेटी (सिस्टर-सिटी) संबंध स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं.”

राम के ससुराल और ननिहाल से पानी की बोतलें, अनाज, सब्जियां, दालें और अन्य उपहारों से भरे ट्रक अयोध्या के रामसेवकपुरम में उतारे गए हैं, जहां शहर का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कार्यालय भी है.


यह भी पढ़ें: रामानंदी कौन हैं? अयोध्या में रामानंदियों के ऐतिहासिक शत्रु संन्यासी थे, मुसलमान नहीं


रामलला के लिए भव्य उपहार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, नेपाल ने भार गणेश यात्रा के हिस्से के रूप में कुछ सबसे भव्य उपहार भेजे, जो 6 जनवरी को जनकपुर से अयोध्या पहुंचे. साह ने कहा, यह परंपरा है. आखिरकार, “जनकपुर श्री राम का ससुराल है”.

3,000 से अधिक वस्तुएं जिनमें आभूषण, बर्तन, खिलौने, मिठाई, फल, सूखे मेवे, चांदी के खड़ाऊं (सैंडल), चांदी के धनुष और तीर, बिस्तर, ऊनी कपड़े – सभी औपचारिक भेंट का हिस्सा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा प्राप्त किए गए, जो राम मंदिर के मामलों की देखरेख करता है.

विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा, “मिथिला परंपरा में जब एक बेटी की शादी होती है, तो उसके माता-पिता उसके दूल्हे और बेटी के लिए उपहार भेजते हैं ताकि उसे नए घर में बसने में मदद मिल सके. अब जब राम लला 500 साल बाद अपने घर लौट रहे हैं, तो स्वाभाविक रूप से मां जानकी (सीता) के जन्मस्थान के मूल निवासी उनके प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में जोड़े के लिए उपहार भेजेंगे. केवल मिथिला के लोग भगवान राम का उपहास या मजाक कर सकते हैं क्योंकि वह उनके दामाद हैं.”

भार गणेश यात्रा जिसमें जानकी मंदिर के पुजारी के साथ-साथ नेपाल सरकार के अधिकारी भी शामिल थे, बिहार के रास्ते अयोध्या पहुंची. पंकज ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण और प्रतीकात्मक संदेश है कि नेपाल के लोग राम को अपना दामाद मानते हैं और अपने साथ भार (उपहार) लाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर पांच साल में “विवाह पंचवी” के अवसर पर, राम की बारात के प्रतीक के रूप में अयोध्या से जनकपुर तक चार दिवसीय यात्रा निकाली जाती है. जनकपुर में एक बार राम और सीता की शादी की रस्में फिर से की जाती हैं.

साह ने कहा, “नेपाल सरकार ने (जानकी मंदिर द्वारा यात्रा आयोजित करने के) फैसले का दिल से समर्थन किया और नेपाल के पूर्व उप-प्रधान मंत्री और गृह मंत्री और नेपाली कांग्रेस केंद्रीय समिति के सदस्य बिमलेंद्र निधि ने यात्रा का नेतृत्व किया.”

महंत-उत्तराधिकारी राम रोशन दास ने कहा कि अयोध्या और जनकपुर के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है. दास नेपाल के लगभग 20 लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो वीएचपी के निमंत्रण पर अयोध्या में हैं. वह जनकपुर धाम में जानकी मंदिर के वर्तमान महंत महंत राम तपेश्वर दास के शिष्य हैं.

उन्होंने कहा, “मैं माता जानकी को अपनी बहन मानता हूं. महिलाओं ने खाजा और लड्डू जैसी खाद्य सामग्री और विशेष मिठाइयां तैयार कीं जिन्हें नेपाल से अयोध्या भेजा गया.”


यह भी पढ़ें: 27 घंटे की ड्राइविंग, 27 दिनों तक साइकिलिंग — पूरे भारत से राम भक्त कैसे पहुंच रहे हैं अयोध्या


‘ननिहाल’ ने भेजे सुगंधित चावल

ससुराल के भक्तों की भीड़ से बचने के लिए छत्तीसगढ़ में राम के ननिहाल (नाना-नानी का घर) में भी उत्सव पूरे जोरों पर है.

राम की मां की जन्मस्थली चंढुरी में कौशल्या धाम में मंदिर के पुजारी एक विशेष पूजा करेंगे. निवासी पूरे शहर में मंदिर से ‘शोभा यात्रा’ निकालेंगे. कौशल्या धाम संस्थान के एक सदस्य ने कहा, मंदिर परिसर में 21,000 दीये जलाए जाएंगे और 22 जनवरी की शाम को महा आरती की जाएगी.

सोमवार को रायपुर की राम लीला में 250 कलाकार प्रस्तुति देंगे. दूधाधारी मठ और तेलीबांधा तालाब में भी कार्यक्रम होंगे.

संस्थान के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा,“छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भगवान राम उनके भांजे हैं और वे पारंपरिक रूप से अपने भांजों को पैर छूकर सम्मान देते हैं.”

राम वन गमन शोध संस्थान, रायपुर के अध्यक्ष श्याम बैस ने कहा, यह वह जगह भी है जहां राम ने अपने वनवास के लगभग 12 साल बिताए थे. इस संगठन को उन सभी 75 स्थानों का पता लगाने का श्रेय दिया जाता है जहां राम अपने वनवास के दौरान गए थे.

परंपरा का निर्वाह करते हुए छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं ने कई उपहार अयोध्या भेजे. छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन ने जीराफूल, दुबराज और बासमती जैसी उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों सहित 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल से भरे 11 ट्रक भेजे.

शनिवार को एसोसिएशन ने 200 टन सब्जियां और दालें भेजीं, जबकि छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी ने 21 किलो चांदी की चरण पादुका (सैंडल) उपहार में दी.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा, “हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि चावल का उपयोग दही-चावल और खीर बनाने के लिए किया जाएगा – जिसे राम लला को चढ़ाया जाएगा.”

“खीर का पहला भोग छत्तीसगढ़ के चावल से बनाया जाएगा.”

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस फीचर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सेल्फी, इंस्टाग्राम और भक्त – अयोध्या 7-स्टार रेटिंग के साथ पुनर्जन्म लेने वाला राज्य है


 

share & View comments