जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय दल ने रविवार को पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मंडल आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार ने पुंछ जिले में नागरिक संस्थाओं के कई प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत में यह आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक आनंद जैन और राजौरी-पुंछ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल के साथ मंडल आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पुंछ का दौरा किया।
पुंछ जिले के सुरनकोट में डेरा की गली इलाके में सेना के वाहनों पर बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मंडल आयुक्त ने स्थानीय समुदायों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना फिर से बनाने का आश्वासन दिया कि जिले में आतंकवाद से जुड़ी कोई घटना न हो।
उन्होंने इलाके के निवासियों को आतंकवाद से संबंधित घटनाओं के सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि मंडल आयुक्त ने आश्वासन दिया कि उपराज्यपाल की अगुवाई वाला प्रशासन जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों खासकर पुंछ और राजौरी में शांति बनाए रखने और पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
