scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशफरीदाबाद में पुलिस ने फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड किया, विदेशियों को ठग रहा यह कॉल सेंटर

फरीदाबाद में पुलिस ने फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड किया, विदेशियों को ठग रहा यह कॉल सेंटर

Text Size:

फरीदाबाद, 23 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित रूप से अपने को अमेरिकी बैंक के कर्मचारी बतलाकर बैंक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर विदेशियों को ठगा।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि सैक्टर 31 के वीर प्लाजा स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी मार्केट में द्वितीय फ्लोर पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चल रहा है जिसमें विदेशों में कॉल के माध्यम से आरोपी अपने आपको एक अमेरिकी बैंक के कर्मचारी बतलाकर उनको बैक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में सात महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली,मणिपुर, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में योजना के तहत जालसाजी, धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सं राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments