scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेललोचब ने डब्ल्यूएफआई के संविधान का उल्लंघन किया: दर्शन लाल

लोचब ने डब्ल्यूएफआई के संविधान का उल्लंघन किया: दर्शन लाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव में हार झेलने वाले दर्शन लाल ने शनिवार को कहा कि प्रेमचंद लोचब का महासचिव पद पर चुना जाना डब्ल्यूएफआई संविधान का उल्लंघन है तथा अब वह जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने की मांग करके देश में कुश्ती के विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं।

डब्ल्यूएफआई नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में 28 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

लोचब ने हालांकि कहा कि अध्यक्ष ने चैंपियनशिप के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए डब्ल्यूएफआई के नियमों का पालन नहीं किया और उन्होंने इस प्रतियोगिता को स्थगित करने का आग्रह किया।

दर्शन लाल ने कहा,‘‘प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे कुश्ती को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए लड़ रहे हैं वहीं जब भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने अंडर-20 और अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सर्कुलर जारी किया, तो प्रदर्शनकारियों ने महासचिव प्रेमचंद लोचब के जरिए फिर से कुश्ती को रोकने का प्रयास किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘लोचब ने प्रदर्शनकारियों के कहने पर अध्यक्ष को पत्र लिखकर इन प्रतियोगिताओं को स्थगित करने के लिए कहा।’’

गुरुवार को हुए चुनाव में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के पूर्व सचिव लोचब ने दर्शन लाल को हराकर महासचिव पद हासिल किया था।

दर्शन लाल ने कहा,‘‘लोचब डब्ल्यूएफआई के संविधान का हवाला दे रहे हैं जबकि डब्ल्यूएफआई के महासचिव पद पर उनका चयन डब्ल्यूएफआई के संविधान के अनुच्छेद 13 (बी) का उल्लंघन है।’’

उन्होंने कहा,‘‘डब्ल्यूएफआई संविधान के अनुसार चुनाव में वही सदस्य भाग ले सकते हैं जो डब्ल्यूएफआई की किसी राज्य इकाई की कार्यकारिणी का सदस्य हो लेकिन लोचब किसी राज्य इकाई के कार्यकारी सदस्य नहीं हैं।’’

दर्शन लाल ने कहा,‘‘भले ही उनका नाम गुजरात इकाई ने भेजा था, लेकिन वह कभी गुजरात कुश्ती संघ के सदस्य नहीं रहे। गुजरात इकाई के अध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की है।’’

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments