शिमला (हिमाचल प्रदेश), 23 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक टोल प्लाजा पर शनिवार को वीआईपी लेन से गुजरने से रोकने पर एक पर्यटक ने कथित रूप से हवा में गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोलन जिले में धरमपुर से कुछ किलोमीटर दूर सनवारा टोल प्लाजा पर हुई। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि जब पर्यटक की कार को वीआईपी लेन से गुजरने से रोका गया तो उसने उनसे झगड़ा किया और छूट देने की मांग की।
पुलिस ने कर्मचारियों के हवाले से बताया कि इसके बाद पर्यटक ने कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाईं।
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पर्यटक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पर्यटक को बंदूक लेकर घूमते हुए देखा जा सकता है और घटना से जुड़े और वीडियो एकत्रित करने का प्रयास जारी है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
