scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशहमीरपुर में छठवीं कक्षा के छात्र ने रील देखकर फांसी लगाकर आत्महत्या की

हमीरपुर में छठवीं कक्षा के छात्र ने रील देखकर फांसी लगाकर आत्महत्या की

Text Size:

हमीरपुर (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में कक्षा छह के एक छात्र ने कथित तौर पर यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया कि सुमेरपुर क़स्बे में अवधेश साहू के पुत्र निखिल साहू (11) ने बृहस्पतिवार को यू-ट्यूब पर रील देखकर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि शाम को परिवार के सभो लोग पड़ोस में गये हुए थे, उस दौरान घर में अकेला निखिल यू-ट्यूब पर रील देख रहा था और उसने फांसी लगा ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब परिजन घर पहुंचे तो निखिल को फांसी के फंदे पर लटका देखा और फिर पुलिस को सूचना दे गयी।

सरोज ने बताया, ‘ उसने आत्महत्या करने के तरीकों के बारे में यूट्यूब पर एक रील देखी और फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि उसकी मौत आत्महत्या (गला दबने से) से हुई।’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments