scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशगुरुग्राम पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा, एक चोर पुलिसकर्मी पर हमला कर भाग निकला

गुरुग्राम पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा, एक चोर पुलिसकर्मी पर हमला कर भाग निकला

Text Size:

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन चोरों को पीछे करने के बाद पकड़ लिया गया जबकि गिरोह का चौथा सदस्य एक सिपाही के सिर पर पेंचकस से कथित तौर पर हमला करने के बाद फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार देर रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर उस वक्त की है, जब पुलिस का एक दल रात को गश्त कर रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोग किसी अपराध को अंजाम देने के लिए सराय अलवर्दी की ओर से आ रहे थे, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए बैरिकैड लगाए गए।

पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को देख आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल मोड़ वापस भागने का प्रयास किया, जिस दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और वे सभी सड़क पर गिर गए। पुलिस ने बताया कि वे (आरोपी) खड़े हुए और भागना शुरू किया लेकिन पुलिसकर्मी उनमें से तीन को पकड़ने में सफल रहे।

पुलिस के मुताबिक, चौथे आरोपी ने पेचकस से सिपाही प्रवीण के सिर पर कथित रूप से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घायल सिपाही को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बजघेड़ा थाने में शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बिजेन्द्र उर्फ कोकी, हरकेश और कर्मवीर के रूप में हुई है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments