scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशदिल्ली में दो दिवसीय अखिल भारतीय शीतकालीन ‘रोज शो’ का उद्घाटन

दिल्ली में दो दिवसीय अखिल भारतीय शीतकालीन ‘रोज शो’ का उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शनिवार को चाणक्यपुरी में गुलाब के फूल की प्रदर्शनी पर केंद्रित दो दिवसीय अखिल भारतीय शीतकालीन ‘रोज शो’ का उद्घाटन किया। यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि ‘रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया’ के सहयोग से इस ‘रोज शो’ का आयोजन किया गया है जिसमें गुलाब की 70 किस्मों को प्रदर्शित किया गया है। लोग रविवार (24 दिसंबर) को भी सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक यह शो देख सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि शो में देश भर से 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को गुलाब विषय पर आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने ‘रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की एक स्मारिका भी लॉन्च की।

गुलाब प्रतियोगिता में एनडीएमसी के साथ-साथ ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, एचयूडीडीए, पीजीआई चंडीगढ़ और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-पूसा ने भाग लिया।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments