scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिचुनावी जीत के बाद राजस्थान बीजेपी में मतभेद, राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार का ठीकरा 'कई विभीषणों' पर फोड़ा

चुनावी जीत के बाद राजस्थान बीजेपी में मतभेद, राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार का ठीकरा ‘कई विभीषणों’ पर फोड़ा

हालांकि सात बार के विधायक और राजपूत नेता ने नाम नहीं लिया है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका निशाना चूरू के सांसद और जाट नेता राहुल कसवान पर है, जिन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का वफादार माना जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा ने भले ही राजस्थान को कांग्रेस से छीन लिया हो और अपने पुराने नेताओं को हटाकर पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया हो, लेकिन राज्य में पार्टी की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं.

राज्य इकाई में पुराने नेताओं के बीच अंदरूनी कलह नहीं रुक रही है, पूर्व विपक्ष के नेता 68 वर्षीय राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया है कि पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में तारानगर निर्वाचन क्षेत्र में उनकी हार के लिए काम किया.
ऐसा लगता है कि सात बार के विधायक और राजपूत नेता राठौड़ ने बिना नाम लिए चूरू के सांसद और जाट नेता राहुल कस्वां पर विशेष रूप से निशाना साधा है, जो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के वफादार माने जाते हैं.

राठौड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन उन्होंने तारानगर से राज्य चुनाव लड़ने का फैसला किया, जहां वह कांग्रेस नेता नरेंद्र बुडानिया से हार गए, जो जाट समुदाय से हैं.

सोमवार को चूरू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, राठौड़ ने अपनी हार में उनकी भूमिका के लिए “कई जयचंदों और विभीषणों” (विश्वासघातियों का एक संदर्भ) को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा, ”मैं चुनाव हार गया और मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं, लेकिन मेरी हार में कई जयचंदों और विभीषणों ने पर्दे के पीछे से काम किया. कई लोगों ने ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ की तर्ज पर उन्हें हराने के लिए काम किया. अब वे सत्ता के करीब आने के लिए बेताब हैं, अपना असली चेहरा दिखाने के लिए बेताब हैं.”

राठौड़ की हार के तुरंत बाद, उनके दो समर्थकों की कथित ऑडियो क्लिप पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने कस्वां को राठौड़ की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने वाला बताया.

ऑडियो में, राठौड़ के कथित समर्थकों ने आरोप लगाया कि कासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से राजपूत उम्मीदवार राठौड़ के खिलाफ उनके जाट समुदाय के सदस्य बुडानिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा.

तब से राठौड़ ने अपने भाषणों में परोक्ष रूप से कासवान और यहां तक कि दबी आवाज में राजे पर भी निशाना साधा है.
जब चुरू जिले की बात आती है, तो राठौड़ और कासवान परिवारों के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता बताई जाती है, जबकि राजस्थान में राजपूत और जाट समुदायों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता मानी जाती है.

कासवान चूरू लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं और माना जाता है कि उनके परिवार का चूरू जिले में प्रभाव है. उनके पिता राम सिंह कासवान चूरू से चार बार सांसद रहे, जबकि उनकी मां कमला कासवान चूरू जिले के सादुलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहीं. दूसरी ओर, राठौड़ चुरू जिले से आते हैं और उन्होंने छह बार चुरू विधानसभा सीट पर कब्जा किया है.

बीजेपी के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि राठौड़ ने राज्य इकाई के नेताओं द्वारा “आंतरिक तोड़फोड़” के बारे में पार्टी आलाकमान से भी शिकायत की है.

एक सूत्र ने कहा, “इस चुनाव में, राहुल कासवान ने तारानगर निर्वाचन क्षेत्र में सांसद के रूप में प्रचार किया, लेकिन राजनीति में कई बातें बिना बोले कही जाती हैं और यह (उनका प्रचार) राठौड़ के खिलाफ काम किया.”
सूत्र ने कहा कि राठौड़ भी “2019 के लोकसभा चुनाव में कासवान को मैदान में उतारने के खिलाफ थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने फिर भी उन्हें मैदान में उतारने का फैसला किया”.

दिप्रिंट से बात करते हुए, राठौड़ ने हार के लिए खुद को दोषी ठहराया और कहा कि जाति की राजनीति ने उनके खिलाफ काम किया. “मैं अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी चुनाव में हारा नहीं हूं. मुझे दुख हो रहा है क्योंकि मेरी वर्षों की मेहनत इस बार हार गई, लेकिन यह मेरी गलती थी क्योंकि मैं (तारानगर) निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को संदेश नहीं भेज सका.

अपनी हार में भाजपा नेताओं की भूमिका पर राठौड़ ने कहा, ‘एक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र का संरक्षक होता है. कभी-कभी लोग (नेता) वफादारी बदल लेते हैं. मैं लोगों को समझाने में सक्षम नहीं था. इस बार जाति की राजनीति ने भी मेरे ख़िलाफ़ काम किया. अब यह पार्टी पर निर्भर है कि वह मेरी भूमिका तय करे क्योंकि मैं एक प्रतिबद्ध भाजपा कार्यकर्ता हूं.

दिप्रिंट से बात करते हुए, कासवान ने कहा कि वह “राठौड़ के गुस्से” पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

उन्होंने कहा, ”उन्हें बोलने का अधिकार है क्योंकि वह पार्टी के सिपाही हैं.”


यह भी पढ़ें: ‘लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें लड़ना होगा’, INDIA अलायंस की बैठक में PM फेस के लिए खरगे का नाम प्रस्तावित


‘कई कारकों ने राठौड़ के खिलाफ काम किया’

भाजपा के एक पदाधिकारी ने राठौड़ की हार के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया.

पदाधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “उन्होंने खुद ही सत्ता विरोधी लहर के कारण अपनी सीट (चूरू से तारानगर) बदल ली. चूरू में, उन्होंने अपने भरोसेमंद हरलाल सहारण को इस उम्मीद से मैदान में उतारा कि वह जाट वोटों को उन्हें (राठौड़) स्थानांतरित कर देंगे, जबकि वह खुद राजपूत वोटों को सहारन को स्थानांतरित करने में मदद करेंगे.”

उन्होंने कहा, “यह ठोस जोड़ घटाव कर तय किया गया था, लेकिन चुनाव जाट-बनाम-राजपूत में बदल गया और सहारन जाट वोटों को राठौड़ में ट्रांसफर करने में सक्षम नहीं थे.”

पदाधिकारी ने बताया कि हालांकि, राठौड़ का राजपूत वोट सहारन को गया और वह चूरू से जीत गए लेकिन राठौड़ नहीं जीत सके.

भाजपा पदाधिकारी ने कहा, “राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, एक अन्य जाट नेता, ने भी राठौड़ को हराने के बारे में कई टिप्पणियां की थीं और तारानगर निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी की रैली सुनिश्चित की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राठौड़ के लिए प्रचार किया लेकिन वह जीत नहीं सके.”

राठौड़ का राजनीतिक उतार-चढ़ाव

राठौड़ ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1978-79 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एक छात्र नेता के रूप में शुरू की. तब वो 24 साल के थे और उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना गया.

बाद में उन्हें राजस्थान के पूर्व सीएम, उनके करीबी दोस्त और अनुभवी भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत, पूर्व प्रधान मंत्री चंद्र शेखर ने तैयार किया.

राठौड़ ने अपना पहला राजस्थान चुनाव 1980 में जनता दल के टिकट पर लड़ा लेकिन हार गए. बाद में वह 1990 में जनता दल के टिकट पर चुरू विधानसभा सीट से विजयी हुए और बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

शेखावत ने राठौड़ को अपनी सरकार में मंत्री बनाया और वे राजे सरकार में मंत्री बने रहे. वह लंबे समय तक राजे के वफादार बने रहे, जब तक कि दोनों नेताओं के बीच संबंधों में खटास नहीं आ गई.

उन्होंने कथित तौर पर राजे के आग्रह पर कांग्रेस के गढ़ तारानगर से 2008 का राज्य चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के हारने के बाद, राठौड़ ने वफादारी बदल ली और दिल्ली नेतृत्व के साथ जुड़ गए.

उन्हें इस साल की शुरुआत में विपक्ष के नेता के पद पर नामित किया गया था, जो गुलाब चंद कटारिया को असम के राज्यपाल के पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद खाली था.

भाजपा सूत्रों के अनुसार, राठौड़ और राजे के बीच राजस्थान चुनाव से पहले दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष टिकट वितरण को लेकर लड़ाई हुई.

3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने के बाद उन्होंने राजे पर भी कटाक्ष किया.

इससे पहले कि भाजपा आलाकमान ने शर्मा को सीएम के रूप में चुना, राजे ने कथित तौर पर शीर्ष पद का दावा करने के लिए जयपुर में 50 विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था.

उस समय, सूत्रों ने कहा, राठौड़ ने टिप्पणी की थी: “यह भाजपा की संस्कृति नहीं है. यहां (राजस्थान में) पीएम मोदी के चेहरे पर वोट पड़े. कोई भी यह दावा कर रहा है कि उनके लिए वोट डाले गए, वह सही नहीं है.”

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्त का बिल दिखाता है कि बीजेपी 2069 तक सत्ता में रहने के लिए आश्वस्त है


 

share & View comments