लुधियाना, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की नवगठित समिति के सदस्यों ने शनिवार को गियासपुरा इलाके के निवासियों से मुलाकात की, जहां अप्रैल में गैस रिसाव की घटना हुई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तीस अप्रैल को सीवर से निकली जहरीली गैस के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी।
अक्टूबर में, एनजीटी ने गैस रिसाव घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। एनजीटी ने जहरीली गैस रिसने का कारण पता लगाने में विफल रही पिछली समिति की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए इस समिति का गठन किया था।
नयी समिति में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और आईआईटी दिल्ली का एक सदस्य शामिल है।
नयी समिति ने गियासपुरा के निवासियों से बात की और बल्लोके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से नमूने भी लिए।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एनजीटी टीम ने गियासपुरा में विभिन्न सीवर मैनहोल से नमूने एकत्र किए। इससे पहले, एक मजिस्ट्रेट जांच में गैस रिसाव की घटना के जिम्मेदार का पता नहीं लग पाया था।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.