scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात 192 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंचा, 2023-24 तक 400 अरब डॉलर का लक्ष्य : SEPC

चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात 192 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंचा, 2023-24 तक 400 अरब डॉलर का लक्ष्य : SEPC

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के अनुसार, प्रमुख क्षेत्र जो स्वस्थ वृद्धि दर दर्ज कर रहे हैं उनमें दूरसंचार, कंप्यूटर, सूचना और परिवहन एवं यात्रा शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष में अभी तक देश का सेवा निर्यात 192 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. इसके 2023-24 के अंत तक 400 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. एसईपीसी ने बुधवार को यह बात कही.

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी) के अनुसार, प्रमुख क्षेत्र जो स्वस्थ वृद्धि दर दर्ज कर रहे हैं उनमें दूरसंचार, कंप्यूटर, सूचना और परिवहन एवं यात्रा शामिल हैं. परिषद क्षेत्र की वृद्धि को गति देने के लिए रणनीति भी तैयार कर रहा है.

परिषद ने कहा, ‘‘नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सेवा क्षेत्र ने 400 अरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य में से 191.97 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लक्ष्य हासिल कर लिया है.’’

एसईपीसी के चेयरमैन कारन राठौर ने कहा, ‘‘ एसईपीसी में हमारा मकसद स्पष्ट है, 2024 तक भारत के सेवा क्षेत्र को 400 अरब अमरीकी डॉलर और 2030 तक 1000 अरब अमरीकी डॉलर का सेवा निर्यात हासिल करने के लक्ष्य से आगे बढ़ना है.’’

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने की है. इसका काम वैश्विक व्यापार अवसरों को सुविधाजनक बनाना है.


यह भी पढे़ं : IT छापों में जब्त नकदी का क्या होता है? कांग्रेस सांसद से जुड़े ‘350 करोड़ रुपये’ के ऑपरेशन पर एक नज़र


 

share & View comments