scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशटीएसपीएससी के अध्यक्ष जनार्दन रेड्डी ने इस्तीफा दिया

टीएसपीएससी के अध्यक्ष जनार्दन रेड्डी ने इस्तीफा दिया

Text Size:

हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पूर्व सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के कारण विरोध का सामना कर रहे राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के अध्यक्ष बी जनार्दन रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा दे दिया।

जनार्दन रेड्डी के इस्तीफे के बाद बेरोजगार युवाओं के एक समूह ने सोमवार रात शहर में जश्न मनाया।

इस साल की शुरुआत में प्रश्नपत्रों के लीक होने और आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं को रद्द किए जाने से बेरोजगार युवाओं में आक्रोश फैल गया था।

प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच हैदराबाद पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने की थी।

राज्य में हाल में हुए विधानसभा चुनावों से पहले प्रश्न पत्र लीक मामले ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था। तत्कालीन विपक्षी दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भर्ती परीक्षा के सुचारू संचालन में विफलता को लेकर चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार पर निशाना साधा था।

प्रश्न पत्र लीक मुद्दे को उन प्रमुख कारणों में से एक माना जा रहा है जिनकी वजह से हाल के विधानसभा चुनावों में बीआरएस की हार हुई।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी जनार्दन रेड्डी ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। उन्हें मई, 2021 में टीएसपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था। उन्हें उनके प्रशासनिक करियर के दौरान कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments