नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 2022-23 में 7.43 लाख से अधिक ‘फर्जी’ रोजगार कार्ड खत्म कर दिए गए, जिनमें से 2.96 लाख से अधिक उत्तर प्रदेश में थे।
लोकसभा में इस सप्ताह एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फर्जी रोजगार कार्ड से जुड़े आंकड़े साझा किए।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि 2022-23 में 7,43,457 फर्जी रोजगार कार्ड और 2021-22 में 3,06,944 फर्जी रोजगार कार्ड हटा दिए गए।
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में रोजगार कार्ड हटाए गए। उत्तर प्रदेश में 2021-23 में 67,937 फर्जी रोजगार कार्ड खत्म किए गए और 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 2,96,464 हो गई।
मंत्री की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2022-23 में 1,14,333 रोजगार कार्ड और 2021-22 में 50,817 रोजगार कार्ड हटाए जाने के साथ ओडिशा दूसरे स्थान पर रहा।
भाषा हक हक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.