बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), छह दिसंबर (भाषा) बिलासपुर जिले के लगभग 12,387 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के रूप में 3.01 करोड़ रुपये मिले हैं। बिलासपुर के उपायुक्त ने आबिद हुसैन सादिक ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि यह मुआवजा 2022-23 में रबी सत्र के दौरान खराब हुई फसलों के लिए दिया गया है।
रबी सत्र के दौरान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण गेहूं का उत्पादन प्रभावित हुआ था।
सादिक ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सत्र के दौरान 13,574 किसानों ने बीमा कराया था और 4,480 हेक्टेयर रकबे के लिए बीमा किया गया था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.