scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमडिफेंसBSF पंजाब फ्रंटियर ने पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर रोका, पिस्तौल और 5.240kg हेरोइन की बरामद

BSF पंजाब फ्रंटियर ने पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर रोका, पिस्तौल और 5.240kg हेरोइन की बरामद

पंजाब बीएसएफ ने कहा कि 26 नवंबर की सुबह, एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसे बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी करके रोक दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स पंजाब फ्रंटियर और इंडिया फर्स्ट लाइन ऑफ़ डिफेंस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और गांव चक अल्लाह बख्श, जिला अमृतसर में पाकिस्तान से एक पिस्तौल और 5.240 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.

पंजाब बीएसएफ ने एक्स पर पोस्ट किया, “26 नवंबर की सुबह, एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसे बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी करके रोक दिया. तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने गांव-चक अल्लाह बख्श, जिला-अमृतसर से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और 5.240 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.”

बीएसएफ ने आगे कहा कि इसके साथ ही पाकिस्तानी तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के एक और प्रयास को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया.

सीमा सुरक्षा बल द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इससे पहले, एक रिकॉर्ड उपलब्धि में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल के पिछले 10 महीनों में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 69 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए, जिससे तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया गया.

आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच भारत की पश्चिमी सीमा पर पंजाब, राजस्थान और जम्मू सीमा से गुजरने वाली सीमा पर बीएसएफ द्वारा कुल 69 ऐसे ड्रोन जब्त किए गए. पंजाब सीमा से नौ और राजस्थान सीमा से नौ.

अक्टूबर में सबसे ज्यादा 21 ड्रोन जब्त किए गए – 19 पंजाब से और दो राजस्थान सीमा से.

जून में कुल 11 ड्रोन जब्त किए गए, मई में सात; फरवरी, जुलाई और सितंबर में छह-छह; अगस्त में पांच; मार्च और अप्रैल में तीन-तीन; और एक जनवरी में. आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई में राजस्थान सीमा से कोई ड्रोन बरामद नहीं हुआ था.

1 जनवरी 2020 से इस साल 31 अक्टूबर तक बीएसएफ ने कुल 93 ड्रोन जब्त किए हैं. उनमें से, केवल एक ड्रोन जून 2020 में जम्मू सीमा से और एक दिसंबर 2021 में जब्त किया गया था. हालांकि, पंजाब सीमा से 22 की खोज के साथ 2022 में ड्रोन की बरामदगी अचानक कई गुना बढ़ गई. उन 22 ड्रोनों में से सात दिसंबर में, पांच नवंबर में, तीन अक्टूबर में, दो मार्च में और एक-एक जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई और जून में जब्त किए गए थे.

इनमें से कुछ ड्रोनों को 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने मार गिराया. ये बरामदगी गुप्त सूचना के बाद राज्य पुलिस के साथ निकट समन्वय में की गई.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में तस्कर इन ड्रोनों को कम मात्रा में 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम तक हेरोइन के साथ भारत में भेजते हैं, जो रात में उड़ान भरकर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा को आसानी से पार कर जाते हैं.


यह भी पढ़ें: कतर ने 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा के खिलाफ वाली अर्जी मंजूर, भारत की अपील की गई स्वीकार


 

share & View comments