scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेश‘रोकने के लिए कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है’, पुलिस को धमकी देना जूनियर ओवैसी को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

‘रोकने के लिए कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है’, पुलिस को धमकी देना जूनियर ओवैसी को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

अकबरुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान हैदराबाद के संतोष नगर के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने आचार संहिता का हवाला देते हुए बैठक समाप्त करने को कहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: AIMIM के फायरब्रांड नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद में रैली के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाना भारी पड़ गया है. तेलंगाना पुलिस ने जूनियर ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान हैदराबाद के संतोष नगर के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने आचार संहिता का हवाला देते हुए बैठक समाप्त करने को कहा था. 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा, “अगर वह अपने समर्थकों को एक इशारा कर दें तो उन्हें यहां से अपनी जान बचाकर भागनी पड़ सकती है.”

उन्होंने आगे कहा, “आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों का जख्म सहने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अभी भी मेरे अंदर बहुत हिम्मत है. अभी पांच मिनट बाकी है और पांच मिनट मैं पूरा बोलूंगा.”

ओवैसी ने इसके बाद कहा, “मुझे रोकने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है. मुझे रोकने के लिए अगर आप आएंगे और मैं इशारा कर दूंगा तो आपको भागना पड़ेगा. मैं कह रहा हूं कि ये लोग हमें कमजोर करने आए हैं.”

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा सीट से AIMIM उम्मीदवार हैं. वहां यहां से 2014 और 2019 का विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

‘पहले भी विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं’

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पहले भी अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी साल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था, “कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं. मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई है. इतना ही नहीं रेवंत रेड्डी भी पहले RSS कार्यकर्ता थे. इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में काम किया. अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं.”

कुछ साल पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा के दौरान एक बड़ा विवादित बयान दिया था. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था सरकार 15 मिनट के पुलिस हटाकर देख ले, सबको पता चल जाएगा कि किसमें कितना दम है, पता चल जाएगा.

करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है.”

एक बार उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था, “मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं, और ना ही किसी को कुछ कहने. तुम्हारी औकात नहीं है तो मैं जवाब दूं. मेरा तो एक सांसद है और तुम खुद बेघर हो. मैं तो यह कहूंगा कि जो भी कुत्ता भौंकता है उसे भौंकने दो.”


यह भी पढ़ें: शिंदे के घर में जारांगे ने दिखाई ताकत— भुजबल की OBC रैलियों को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की


 

share & View comments