scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिअल्पसंख्यक मोर्चा ने 3 राज्यों में 10 मुसलमानों के लिए मांगा टिकट, BJP को नहीं मिले 'योग्य दावेदार'

अल्पसंख्यक मोर्चा ने 3 राज्यों में 10 मुसलमानों के लिए मांगा टिकट, BJP को नहीं मिले ‘योग्य दावेदार’

बीजेपी ने इस महीने होने वाले चुनावों में एमपी, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है. अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का कहना है कि उन्होंने फैसले को स्वीकार कर लिया है और इस पर सवाल नहीं उठाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा भले ही पूरे भारत में पसमांदा मुसलमानों तक तेजी से पहुंच बना रही हो, लेकिन उम्मीदवारों की सूची दिखने से पता चलता है कि पार्टी ने इस महीने राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.

दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मांग की थी कि तीनों राज्यों में, जिनकी कुल विधानसभा संख्या 549 है, 10 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए – जो कि 2 प्रतिशत से भी कम है. लेकिन यह मांग पूरी नहीं हुई.

अल्पसंख्यक मोर्चा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “हम मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में 10 सीटें चाहते थे, और छत्तीसगढ़ (एक अन्य राज्य जहां इस महीने चुनाव हुए हैं) में अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कोई मांग नहीं थी. राजस्थान इकाई चाहती थी कि अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्रों से कम से कम पांच उम्मीदवार खड़े हों, जबकि तेलंगाना में दो और मध्य प्रदेश में तीन सीटों की मांग की गई थी. लेकिन पार्टी को इसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिले.”

भाजपा के राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख हमीद खान मेवाती ने कहा कि उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया है और इस पर सवाल नहीं उठाएंगे.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “राजस्थान में 15 से अधिक निर्वाचन क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल हैं, जिनमें से कई में एक लाख से अधिक मुस्लिम आबादी है. हम इन 15 सीटों में से कम से कम चार-पांच सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने किसी भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया. हमने इसे स्वीकार कर लिया है और फैसले पर सवाल नहीं उठाया.”

उन्होंने कहा, “हम जो प्रमुख सीटें चाहते थे वे तिजारा, हवा महल, पोकरण, सीकर, कोटा उत्तर, टोंक और पुष्कर थीं.”

पार्टी के मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख ऐजाज़ खान के अनुसार, वे “राज्य के दो दर्जन अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए कम से कम दो-तीन सीटें – भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, और एक जबलपुर या इंदौर से उम्मीद कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने किसी भी अल्पसंख्यक नेता को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया. लेकिन हमारे मोर्चा ने वोट पाने के लिए सभी अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर प्रचार किया है.”

इस महीने नई विधानसभा के लिए मतदान करने वाले या होने वाले पांच राज्यों में किसी भी मुस्लिम को मैदान में नहीं उतारने के भाजपा के फैसले का बचाव करते हुए, पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “टिकट तय करने में, जीतने की क्षमता मुख्य मानदंड है और पार्टी को इन राज्यों में जीतने योग्य [मुस्लिम] उम्मीदवार नहीं मिला.”

उन्होंने आगे स्वीकार किया कि “मुसलमानों को मैदान में उतारने से बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त नहीं मिली, बल्कि पार्टी की हिंदुत्व कथा पर सवाल खड़ा हो गया.”

नेता ने कहा, “स्थानीय निकाय चुनावों में मुसलमानों को मैदान में उतारने का प्रयोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किया गया था, जहां क्रमशः 300 से अधिक उम्मीदवारों और 94 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे और उनमें से कई जीते भी थे.”

राजस्थान में यूनुस खान और अमीन पठान और मध्य प्रदेश में फातिमा रसूल जैसे प्रमुख मुस्लिम नेताओं के भाजपा से पलायन के बीच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने से इनकार किया गया है.

ऐजाज़ खान ने स्वीकार किया कि चुनाव प्रचार के दौरान, लोग अक्सर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों से पूछते थे कि भाजपा ने किसी मुस्लिम को मैदान में क्यों नहीं उतारा.

उन्होंने बताया, “हम शर्मिंदगी महसूस करते हैं और लोगों को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि वे उम्मीदवार के धर्म को न देखें बल्कि मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों को देखें, जो धार्मिक आधार पर सेवाओं के वितरण में भेदभाव नहीं कर रही है.”

उन्होंने कहा, “(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) शिवराज (सिंह चौहान) ने मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया है, लेकिन जब पार्टी पसमांदा मुसलमानों और अन्य मुसलमानों के प्रति अपनी पहुंच बना रही है, तो लोग अक्सर ऐसे सवाल पूछते हैं.”

जबकि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने स्वीकार किया कि ”पार्टी के कुछ मुस्लिम सदस्यों को इन राज्यों में टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन पार्टी कई कारकों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारी का फैसला करती है.” सिद्दीकी ने दिप्रिंट को बताया, “एक बार निर्णय हो जाने के बाद, हर कोई सामूहिक निर्णय का पालन करता है.”

दिप्रिंट ने फोन पर टिप्पणी के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से भी संपर्क किया. प्रतिक्रिया मिलते ही लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.

इस साल जनवरी में नई दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पसमांदा मुसलमानों और बोहरा मुसलमानों तक पहुंच बनाने को कहा था. हालांकि, 10 महीने बाद, भाजपा ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चा की उम्मीदों को नज़रअंदाज करते हुए राज्य चुनाव में कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा.


यह भी पढ़ें: अमित शाह का फोन कॉल काम नहीं आया, राजस्थान में 25 से ज्यादा बागी देंगे BJP उम्मीदवारों को टक्कर


मध्य प्रदेश और राजस्थान

आरिफ बेग, भारतीय जनसंघ के एक प्रमुख सदस्य जो भाजपा के पूर्ववर्ती और मध्य प्रदेश में पार्टी के अग्रणी मुस्लिम चेहरों में से एक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष थे. 2016 में उनकी मृत्यु हो गई थी.

2011 की जनगणना के अनुसार, मुस्लिम राज्य की आबादी का लगभग 6.57 प्रतिशत हैं और 22 सीटों पर प्रमुख मतदाता होने का अनुमान है.

हालांकि, भाजपा ने 2018 के राज्य चुनावों में केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा, जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने तीन को मैदान में उतारा.

उस साल कांग्रेस के आरिफ अकील ने भोपाल उत्तर में बीजेपी की फातिमा रसूल को 35,000 वोटों के अंतर से हराया था, जबकि भोपाल मध्य में कांग्रेस के आरिफ मसूद ने बीजेपी के सुरेंद्र सिंह को 15,000 वोटों से हराया था.

इस चुनाव में, कांग्रेस ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है – भोपाल मध्य से मौजूदा विधायक आरिफ मसूद और भोपाल उत्तर से अस्वस्थ विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील.

इस बीच, फातिमा रसूल पिछले हफ्ते बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं.

राजस्थान में पार्टी का एक प्रमुख मुस्लिम चेहरा रमज़ान खान हुआ करते थे, जिनकी 2004 में मृत्यु हो गई. वह भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री थे और कई बार पुष्कर से विधायक चुने गए थे.

2003 और 2008 के राज्य चुनावों में, भाजपा ने तीन मुसलमानों को मैदान में उतारा था. 2013 में, पार्टी ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जिनमें से दो जीते – नागौर सीट से हबीबुर रहमान (जो 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए) और मुस्लिम बहुल डीडवाना से यूनुस खान.

यूनुस वसुंधरा राजे कैबिनेट में मंत्री बने और सीएम के करीबी माने गए. उन्हें 2018 में टोंक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेसी सचिन पायलट के खिलाफ भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में फिर से मैदान में उतारा गया, लेकिन वे चुनाव हार गए.

राजस्थान बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि राजे यूनुस की प्रबल समर्थक थीं, लेकिन जरूरी नहीं कि पार्टी के अन्य नेता इससे सहमत हों.

2018 में उन्हें टोंक से मैदान में उतारने का फैसला कथित तौर पर राजे के आग्रह पर आया था. 2013 में चुनाव लड़ने वाले अन्य सभी तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को उस चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था.

उन्होंने कहा, “यूनुस खान आरएसएस के पसंदीदा नहीं थे, लेकिन वह राजे के पसंदीदा थे. टोंक में मुस्लिम वोटों को विभाजित करने के लिए भाजपा ने उन्हें 2018 में पायलट के खिलाफ मैदान में उतारा, जहां मुस्लिम आबादी काफी अधिक है.”

राजनीति में यूनुस का उत्थान तब शुरू हुआ जब राजस्थान के पूर्व सीएम शेखावत ने उन्हें डीडवाना से लड़ने के लिए चुना, जिसे यूनुस ने 2003 में भी जीता था. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रभाव कम हो गया है.

इस महीने के चुनाव के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद, नेता ने इस महीने की शुरुआत में भाजपा छोड़ दी और डीडवाना से आधिकारिक भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र जोधा के खिलाफ स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं.

पिछले हफ्ते, यूनुस ने दिप्रिंट से कहा था, “मुझे नहीं पता कि बीजेपी ने इस बार मुझे मैदान में क्यों नहीं उतारा. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग नाराज थे और उन्होंने मुझसे पार्टी के फैसले के खिलाफ लड़ने के लिए कहा. मैं 25 साल तक भाजपा में था और मुझसे जो भी करने को कहा गया, मैंने किया. मैंने बदले में कुछ नहीं मांगा और आदेशों का पालन किया. अब, मैं उन लोगों का अनादर नहीं कर सकता जिन्होंने अतीत में मुझे वोट दिया था.”

राजस्थान से पार्टी छोड़ने वाले एक अन्य मुस्लिम नेता राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रमुख और राज्य मंत्री अमीन पठान हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा अब वाजपेयी और शेखावत के रास्ते पर नहीं चल रही है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करते थे.

पिछले हफ्ते, पठान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस ने 2018 में राजस्थान में 15 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से सात विजयी हुए. इस साल उसने फिर से राज्य में 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना

छत्तीसगढ़ में, जबकि भाजपा ने किसी भी मुस्लिम को मैदान में नहीं उतारा है, कांग्रेस ने कवर्धा से मौजूदा विधायक मोहम्मद अकबर को मैदान में उतारा है. 2018 में, कांग्रेस ने दो मुसलमानों को मैदान में उतारा था, लेकिन केवल अकबर ही जीते थे जबकि दूसरे उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरेशी वैशाली नगर से हार गए थे.

तेलंगाना में, जहां मुसलमानों की आबादी 12.68 प्रतिशत है, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस साल हैदराबाद क्षेत्र में दो सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं मिली.

पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक महिला सहित दो मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, चंद्रायनगुट्टा में शहजादी सैयद चार बार के AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ और बहादुरपुरा निर्वाचन क्षेत्र से हनीफ अली के खिलाफ लड़ेंगे.

कांग्रेस ने इस साल तेलंगाना में पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि एआईएमआईएम ने आठ ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भारत राष्ट्र समिति ने दो मुसलमानों को मैदान में उतारा है.

दिप्रिंट से बात करते हुए पठान ने कहा, “बीजेपी के दिल्ली नेतृत्व ने आखिरी समय में चुनाव वाले राज्यों में मुसलमानों को टिकट नहीं देने का फैसला किया.”

उन्होंने कहा, ”वसुंधरा जी भी कह रही थीं कि प्रतिनिधित्व देने के लिए समुदाय (राजस्थान में) से तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ”पिछले हर चुनाव में, समुदाय के उम्मीदवारों के कारण भाजपा को मुसलमानों से 15 से 20 प्रतिशत वोट मिले थे.”

“लेकिन अब, भाजपा समुदाय से वोट नहीं चाहती है और उनका नारा (सबका साथ, सबका विकास) एक दिखावा है.”

मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद चौहान ने एक ऐसे नेता की छवि बनाई थी जो हिंदू-मुस्लिम संस्कृति के समन्वित संलयन को दर्शाते हुए “गंगा-जमुनी तहज़ीब” में विश्वास करते थे.

उन्होंने कहा, “यही कारण है कि, चौहान को 2008 और 2013 के लगातार चुनावों में मुस्लिम वोट मिले. लेकिन, मोदी की हिंदुत्व राजनीति के दावे के बाद, उनके पास केंद्रीय भाजपा की कहानी का अनुकरण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. वह मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा करके हिंदू बहुमत को नाराज करने का जोखिम नहीं उठा सकते.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: क्या चुनावी आचार संहिता बेमानी है? चुनावी राज्य में मोदी की नीतिगत घोषनाओं से उठने लगे हैं सवाल


 

share & View comments