आगरा, 19 नवंबर (भाषा) आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थाना शाहगंज क्षेत्र में हमीद नगर गड्डा निवासी इमरान रविवार सुबह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी केदारनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इमरान की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस संबंध में थाना शाहगंज प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद राहगीरों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया था जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.