scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशराजस्थान: पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 1.47 लाख आवेदन

राजस्थान: पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 1.47 लाख आवेदन

Text Size:

जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 1.47 लाख आवेदन आए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा- 2023 के लिए अब तक वंचित पात्र लोगों को पूरक मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चला अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। अभियान अवधि में प्रदेशभर में एक लाख 47 हजार से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि अब इन सभी एक लाख 47 हजार 240 आवेदनों का छह नवम्बर तक निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन विभाग सात नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक पांच करोड़ 27 लाख 96 हजार 733 मतदाता दर्ज हैं। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments