नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत के सबसे दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ियों में शामिल सौरव घोषाल 40 बरस की उम्र के बाद शायद ही खेल को जारी रखते लेकिन 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक कार्यक्रम में इस खेल को जगह मिलने के बाद वह भविष्य के लिए अपनी योजना को फिर से तैयार करेंगे।
घोषाल अभी 37 साल के हैं और 2028 ओलंपिक के समय तक वह 42 साल के हो जायेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2003 में किशोर खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले घोषाल ज्यादातर समय तक अपने खेल के शीर्ष पर रहने में सफल रहे हैं।
विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज घोषाल ने एशियाई खेलों के छह सत्र में देश का प्रतिनिधित्व किया है और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
घोषाल ने 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक को लेकर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे अपनी टीम और परिवार के साथ इस बात पर विचार करना होगा कि क्या मैं तब तक खेलना जारी रखकर भारत के लिए पदक जीतने की स्थिति में रहूंगा। अगर ऐसा हुआ तो यह मेरे करियर का सबसे यादगार पल होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यह पता लगाना होगा कि मैं खुद को किस तरह से तैयार करूं। इस खेल को अगर आज ओलंपिक में शामिल नहीं किया जाता तो मैं 42 साल की उम्र में खेलने के बारे में नहीं सोचता। लेकिन अब मुझे यकीन है कि मेरे जैसे 40 साल के आस-पास के अन्य खिलाड़ी भी होंगे जो ओलंपिक तक इसे जारी रखने पर विचार करेंगे।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.