नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को 144, 30 और 55 उम्मीदवारों की घोषणा की.
पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया.
इस सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्य विजयलक्ष्मी साधो और मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य लक्ष्मण सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघीघाट सीट से मैदान में उतारा गया है.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 136 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
सूची के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर से किस्मत आजमाएंगे.
कांग्रेस ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से जबकि एडम संतोष कुमार सिकंदराबाद से चुनाव लड़ेंगे.
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.
बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान होगा.
चुनाव आयोग के अनुसार वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘शिवराज युग में MP ने देखा बेरोजगारी और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर’, कांग्रेस BJP पर साधा निशाना